Rohit is just nine runs away from breaking a record owned by Sri Lankan legend Sanath Jayasuriya in 1997. One of the most fearsome openers of his generation, Jayasuriya amassed 2387 runs across formats while opening the innings in the same year. Rohit, who currently has 2,379 runs under his belt this year, is on cusp of surpassing the former all-rounder.
वनडे सीरीज का कारवां अब कटक पहुँच चुका है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कटक में खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. जी भी टीम ये मैच जीतेगी, वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. लिहाजा, विराट कोहली की सेना जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. गौरतलब है कि पहला वनडे मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी की. विंडीज को 107 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. उस मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी. रोहित ने जहां 159 रन बनाए थे.
#SanathJayasuriya #RohitSharma #WestIndies #TeamIndia